लीक हुई जानकारियों के मुताबिक, ये स्मार्टफोन इस साल का सबसे आकर्षक स्मार्टफोन हो सकता है.
हाल ही में वीवो (VIVO) ने दुनिया का पहला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन X20 Plus UD लॉन्च किया है. अब कंपनी Xplay 7 नाम से अगला फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.
वीवो के मुताबिक इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जा सकता है. वीवो (VIVO) Xplay 7 में 4K OLED डिस्प्ले दिया जाएगा और इस स्क्रीन में अल्ट्रा थीन बेजल्स के साथ फुल स्क्रीन डिस्प्ले डिजाइन दिया जाएगा.
बताया ये भी जा रहा है कि वीवो (VIVO) Xplay 7 में धमाकेदार 10GB रैम और 512GB की इंटरनल मेमोरी भी दी जा सकती है.इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.9 प्रतिशत होगा. Vivo के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दो Sony Exmor RS सेंसर दिए जाएंगे और 4x ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी भी होगी. रियर में LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा.
वीवो (VIVO)Xplay 7 में हाल ही में X20 Plus UD में पेश किया गया इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. साथ में iPhone जैसा मेटालिक डिजाइन भी मौजूद होगा.
(VIVO) Xplay 7 की बैटरी 4000mAh की होगी और ये आउट ऑफ द बॉक्स लैटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा.
बताया ये भी जा रहा है कि वीवो (VIVO) Xplay 7 10GB रैम (Snapdragon 845, 512GB Storage) के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा.
No comments:
Post a Comment