Behind The Technology

Behind The Technology: Know More About: New Technology | Coming Mobile Phones | New Softwares | Android | IOS | Desktop | Laptop | Windows | Lynix | Mac

Tuesday, 30 January 2018

Breacking News:इन Karbonn 4G स्मार्टफोन्स के साथ मिलेगा 2000 तक कैशबैक,Idea का सुपर ऑफर

  anand kumar       Tuesday, 30 January 2018

टेलीकॉम कंपनी Idea ने आज घरेलू हैंडसेट ब्रांड Karbonn के साथ साझेदारी की घोषणा की है

 घरेलू हैंडसेट ब्रांड Karbonn के साथ टेलीकॉम कंपनी Idea ने आज साझेदारी की घोषणा की है इसके तहत Karbonn  फीचर फोन्स और Karbonn 4G स्मार्टफोन्स  पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा.  1 फरवरी 2018 से ग्राहक Karbonn A9 और Karbonn A41 Power इंडियन स्मार्टफोन को 1,500 रुपये तक के कैशबैक और  Karbonn Yuva 2 को 2,000 रुपये तक के कैशबैक के साथ खरीद पाएंगे.
इसके अलावा   Karbonn, K9 Jumbo, K24+ और ,K310n फीचर फोन्स पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रहा है. Karbonn  A9 और Karbonn A41 Indian स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत क्रमश: 2,999 रुपये और 3,699 रुपये है. 1,500 रुपये के कैशबैक के बाद इनकी कीमत आधी हो जाएगी.
आइडिया Yuva 2 जिसकी वास्तविक कीमत 4,999 रुपये है उस पर 2,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है. इस 4G स्मार्टफोन की कीमत 2,999 रुपये हो जाएगी. यहां ग्राहकों को 18 महीने पूरे होने पर 500 रुपये और 36 महीने पूरे होने पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ग्राहकों को 18 महीने पूरे होने के बाद आइडिया मनी वॉलेट में 500 रुपये और 36 महीने पूरे होने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.  Karbonn A9 Indian , A41 Power और Yuva 2 पर कैशबैक प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को पहले 18 महीने के लिए कुल 3,000 रुपये का रिचार्ज और अगले 18 महीने के लिए भी यही प्रक्रिया दोहरानी होगी.
आइडिया के ग्राहक 169 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज करा सकते हैं. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड रोमिंग कॉल, कॉल, प्रतिदिन 1GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS दिया जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी.
आइडिया Karbonn के तीन फीचर फोन Karbonn K310n, K24+ और K9 Jumbo पर भी 1,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है. इनकी कीमत क्रमश: 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,399 रुपये है. आइडिया का दावा है कि Karbonn  K310n आइडिया के ग्राहकों के लिए 36 महीने बाद प्रभावी रूप से फ्री होगा.
आइडिया ने फीचर फोन्स के लिए 145 रुपये का स्पेशल रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 500SMS और 500MB डेटा दिया जाएगा.
 ग्राहकों को पहले 18 महीने में कुल 2,700 रुपये का रिचार्ज करना होगा और उसके अगले 18 महीने में यही प्रक्रिया दोहरानी होगी. पहले भाग पूरे होने पर 500 रुपये और अगला भाग पूरा होने पर 500 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को दिया जाएगा.

logoblog

Thanks for reading Breacking News:इन Karbonn 4G स्मार्टफोन्स के साथ मिलेगा 2000 तक कैशबैक,Idea का सुपर ऑफर

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment