Behind The Technology

Behind The Technology: Know More About: New Technology | Coming Mobile Phones | New Softwares | Android | IOS | Desktop | Laptop | Windows | Lynix | Mac

Wednesday 31 January 2018

Breacking News :Google लाया नया ऐप!आम आदमी भी बन सकेंगे पत्रकार

  anand kumar       Wednesday 31 January 2018

क्या आप भी एक पत्रकार बनना चाहते है, तो आपके इस सपने को पूरा करने में गूगल का नया एप आपकी मदद करेगा. Google ने लोकल खबरों में अपनी जगह बनाने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम Bulletin रखा गया है. जी हां गूगल ने  एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसकी  मददसे हर कोई पत्रकार बन सकेगा और आसपास की खबरों को अपडेट कर पाएगा.


Google के  Bulletin ऐप के जरिए कोई भी यूजर्स अपने इलाके की खबरें पोस्ट कर सकेंगे. Bulletin के जरिए यूजर्स सीधे अपने फोन से फोटो, वीडियो या मैसेज वेब में पोस्ट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी ब्लॉग या वेबसाइट की जरुरत भी नहीं महसूस होगी. Bulletin स्टोरीज पब्लिक रहेंगी और इन्हें गूगल सर्च के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.

साथ ही रिपोर्ट्स बताती हैं कि यूजर्स इस ऐप के जरिए अपनी स्टोरीज को रियल टाइम में फोटो और वीडियो के साथ पोस्ट कर सकते हैं. गूगल ने आगे कहा, ‘यह ऐप आपके द्वारा आपके और आपके समाज के लिए स्टोरीज बनाने के लिए है. इस ऐप को उन स्टोरीज के लिए तैयार किया गया है, जो वेब पर नहीं आ पा रही हैं. 
गूगल ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, ‘यह एक फ्री और काफी लाइट ऐप है. इसमें आप फोटो, विडियो और टेक्स्ट के माध्यम से अपनी खबरों या अन्य चीजों को सीधे यहां पोस्ट कर पाएंगे. ये ऐप आपके द्वारा आपके और आपके समाज के लिए स्टोरीज बनाने के लिए है. इस ऐप को उन स्टोरीज के लिए तैयार किया गया है, जो वेब पर नहीं आ पा रही हैं.  इसके लिए आपको कोई ब्लॉग आ वेबसाइट बनाने की कोई जरूरत नहीं होगी.’

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेजेंटेशन के दौरान गूगल के एक प्रतिनिधि ने बताया कि इसमें यूजर्स अपनी स्टोरीज को रियल टाइम में फोटो और विडियो के साथ पोस्ट कर सकते हैं.
फिलहाल इस ऐप को ऑकलैंड, कैलिफॉर्निया और नैशविल के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. यहां के लोकल यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
साथ ही रिपोर्ट्स  के अनुसार यूजर्स इस ऐप के जरिए अपनी स्टोरीज को रियल टाइम में फोटो और वीडियो के साथ पोस्ट कर सकते हैं.
logoblog

Thanks for reading Breacking News :Google लाया नया ऐप!आम आदमी भी बन सकेंगे पत्रकार

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment